Thursday 30 October 2014

More expectations could be cause of divorce in your relation

Divorce is the end of the marriage. Gradually increasing conflicts reduces the sweetness of your relation. Both people become careless for each other and as a result relation breaks in form of divorce. Sometimes couples couldn’t come out from this situation easily and this situation can create problem for them.

Free online Vedic astrology


The biggest reason of divorce is couples couldn’t complete commitment that they do with each other. Each partner expects that his or her partner should try to live with but when expectations cannot complete then divorce becomes the end solution. Arguments between the partners are also another reason of divorce. Because of conflicts you cannot reach to any solution and a negative impact is on your relation. When you both cannot understand to each other and could not complete expectations to each other then arguments increases rapidly.

Deceive in a relation is also another reason of divorce and this reason is very well known by everyone. If your partner is cheating you then there is no hope to save the relation. Early marriage can be another problem in divorce. Immaturity in a relation is biggest cause of the divorce. To understand the dignity of this relation understanding is the priority that someone cannot adopt in early age. It can be achieved only with time and different experiences.

If you want get more information about this topic and any kinds of problem solution by astrology like  family problem astrology,  and  Free online Vedic astrology  by help of astrology  you just contact  8739999912

Original Source : Click here

Monday 20 October 2014

दिवाली पर गुरु शनि का दुर्लभ संयोग-616 साल बाद मिलेगा ऐसा मौका



दीपावली इस बार कई ग्रहो के साथ शुभ संयोग लेकर रही है,23 अक्टूबर को दीपावली पर 60 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है की न्यायधिपति शनि और देव गुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि में रहेंगे। यही नहीं इस दिन नौ ग्रहो में से 7 ग्रह अनुकूल रहेंगे।हमारे ज्योतिषियों की माने तो ये दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने वाला दिन होगा। इस दिन खरीदारी करना भी शुभ रहेगा, इस तरह के उच्च का संयोग दोबारा 616 साल बाद मिलेगा,हमारे ज्योतिषियों के अनुसार 18 अक्टूबर को सूर्ये तुला राशि में गया है। इस राशि में सूर्य नीच का रहता है। शनि भी तुला राशि में स्थित है। जो इस ग्रह की उच्च राशि है। गुरु इस समय कर्क राशि में उच्च का है। सूर्य गुरु - और शनि ये तीनो ग्रह महत्वपूर्ण पद प्राप्त है, सूर्य ग्रहो के राजा  है। बृहस्पति देवताओं के गुरु है। और शनि न्यायधीश है। इस बार दीपावली पर नौ में से साथ ग्रह अनुकूल होंगे। इसी दिन बुध भी उच्च का रहेगा। मंगल मित्र राशि धनु में ,और राहु मित्र राशि कन्या में रहेगा। यही नहीं चन्द्रमा भी दोपहर 03. 03.24 मिनट तक मित्र राशि कन्या में रहेगा। शुक्र स्वय राशि तुला में रहेगा। इस तरह सूर्य और केतु को छोड़कर शेष ब्रह्माण्ड के 7 ग्रह अनुकूल अवस्था में रहेंगे। 



ये संयोग सुख सम्रद्धि और खुशहाली लाने वाला होगा। चूँकि गुरु और शनि सभी राशियों को प्रभावित करने वाले होते है। इनका उच्च राशिगत होना ही हर किसी के लिये उन्नतिकारक रहेगा। न्याय व्यवस्था और वैज्ञानिको के लिये नए आयामो में श्रेष्ठ रहेगा। इसके अलावा राजनितिक क्षेत्र में उथल पुथल में रोक लगेगी। शासक नई योजना लागु करेंगे। हमारे ज्योतिषविदों के अनुसार गुरु एव शनि के उच्च राशि में रहते हुए दीपावली का ये संयोग 1954 में बना था। उस समय मंगल भी उच्च राशि मकर में था। इस वर्ष यह मित्र राशि धनु में स्थित है। आने वाले समय में दिवाली पर गुरु एव शनि एक साथ 616 साल बाद 2630 में उच्च राशि में रहेंगे। हालांकि जितना प्रभावी यह योग इस वर्ष बना है,उतना प्रभावी आने वाले सालो में नहीं बनेगा। क्योकि इस वर्ष मंगल एव राहु मित्र राशि में और शुक्र भी स्वयराशि में स्थित है।  इसलिये यह दीपावली खरीदारी जैसे सोना चांदी आभूषण खरीदने और शुभ कार्ये के लिहाज़ से अति शुभ है। यह दीपावली सभी के लिये सुख सम्रद्धि और उन्नति कारक रहेगी।

If you want get more information about this topic and any kinds of problem solution by astrology like  family problem astrology,  and  love marriage palmistry  by help of astrology  you just contact  8739999912.
 
 
Original Source : Click here