Wednesday 11 February 2015

शिवरात्रि पूजन पर रखे 11 चीज़ो का विशेष ध्यान

किसी भी पूजा पाठ अनुष्ठान में प्रतेक व्यक्ति को स्नान करके शुद्ध और पवित्र तो होना ही पड़ता है। पूजा कराने वाले व्यक्ति के वस्त्र संभव हो तो बिना सिले हो तो बहुत अच्छा है। पूजा का आसन ऊनि और स्वस्छ होना चाहिए। संकल्प लेके ही पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा शिवपूजन में इन 11 बातो का ध्यान रखना चाहिए। 

  
(१)  भस्म,त्रिपुण्ड और रुद्राक्ष माला ये शिव पूजन में विशेष जरूरी है। जो उपाशक के शरीर पर विशेष जरूरी है। 
 
(२)  शिव की पूजा में काले तिल और चम्पा के फूलो  का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
 
(३)  भगवान शिव की पूजा में दूर्वा और तुलसी दल चढ़ाया जाता है। तुलसी की मंजरियों से पूजा श्रेष्ठ मानी जाती है। 
 
(४)  शंकर जी के लिए विशेष पत्र और पुष्प में , बिल्व -पत्र प्रधान है , किन्तु बिल्व पत्र में चक्र और वज्र नही होना चाहिए। बिल्व - पत्र में किर्डो के द्वारा बनाया हुआ जो (चक्र) सफेद चिन्ह होता है उसे चक्र कहते है  और बिल्व पत्र के डण्ठल की और जो थोड़ा सा मोटा भाग होता है वह वज्र कहा जाता है । वह भाग तोड़ देना चाहिए । कीड़ों से खाया हुआ कटा फटा बिल्व पत्र भी शिव पूजा योग्य नही होता । बिल्व - पत्र चढ़ाते समय बिल्व पत्र में तीन से लेकर ग्यारह दलों तक के  बिल्व प्राप्त होते है ये जितने अधिक पत्रो के  हो, उतने ही उत्तम माने जाते है, यदि तीन ,में से कोई दाल टूट गया हो तो वह बिल्व पत्र चढ़ाने योग्य नही है । आक का फूल और धतूरे का फूल भी शिव पूजा की विशेष सामग्री है, किन्तु सर्वश्रेस्ठ पुष्प है ' निल कमल' का । उसके अभाव में कोई भी कमल का पुष्प होना चाहिए । कमल का पुष्प भगवान शंकर को बहुत प्रिय है । कुमुदिनी -पुष्प अथवा कमलिनी पुष्प का प्रयोग भी शिव पूजा में होता है । 
 
(५ )   तुलसी और बिल्व पत्र सर्वदा शुद्ध माने जाते है ये बासी नही होते । आवला , कमल पुष्प , अगसतय पुष्प ये भी पहले दिन तोड़कर लए हुए दूसरे दिन उपयोग में आते है । एक दीन में इसे बसी नहीं माना जाता । 
 
(६) भगवन शंकर के पूजन के समय करताल नही बजाया जाता । 
 
(७) शिव की परिक्रमा में सम्पूर्ण परिक्रमा नही की जाती । जिधर से चढ़ा हुआ जल निकलता है, उस नाली का उलंघन नही किया जाना चाहिए। वहा से प्रदिक्षणा उलटी की जाती है । 
 
(८) शिवजी की पूजा में कुटज, नागकेसर, बंधूक, (दुपहरिका ) मालती, चम्पा, चमेली, कुन्द, जूही, मेलिसेरी, रक्तजवा (लाल उढउल ), मल्लिका (मोतिया), केतकी( केवडा) के पुष्प नही चढ़ाना चाहिए।
 
(९)  दो शंख, दो चक्रशिला(गोमती चक्र), दो शिवलिंग। ...., दो गणेश मूर्ति, दो सूर्य प्रतिमा और तीन दुर्गाजी की प्रतिमाओ का पूजन एक बार में नही करना चाहिए। इससे दुःख की प्राप्ति होती  है   
 
(१०) भगवन शंकर को आधी बार, विष्णु की चार बार, दुर्गा जी एक बार, सूर्य की सात बार तथा    गणेश जी की तीन बार परिक्रमा करनी चाहिए। 
 
(११) शिव जी को भांग का भोग अवस्य लगाना चाहिए लोगो की यह धारणा है की शिव जी को लगाया गया भोग भक्षण नही करना चाहिए गलत है। केवल शिवलिंग को स्पर्श कराया गया भोग नही लेना चाहिए 

If you want to get more informative blogs on astrology to love problems through love marriage palmistry then you can contact here 8739999912

Original Source : Click here